जुबिली न्यूज डेस्क
संभल, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा और शिव भक्तों को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दे डाला है, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई है। संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने खुलेआम कहा कि — “कांवड़ यात्रा में दिखने वाले लोग शिव भक्त कम, और गुंडे-बावलिया ज्यादा लगते हैं।”
उन्होंने कहा कि “जो लोग सड़कों पर खुलेआम बदमाशी और गुंडागर्दी कर रहे हैं, वे सच्चे श्रद्धालु नहीं हो सकते। ये ऐसे लोग हैं जो नरक के रास्ते पर हैं, स्वर्ग के नहीं।”
“कांवड़ यात्रा धार्मिक नहीं, अराजक बन चुकी है” — इकबाल महमूद
अपने बयानों में इकबाल महमूद ने शिवभक्तों और कांवड़ियों की धार्मिक आस्था पर तो सवाल नहीं उठाए, लेकिन कई कांवड़ यात्रियों के व्यवहार को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा:“धार्मिक यात्रा करना गलत नहीं है, लेकिन रोड पर बदमाशी और अराजकता फैलाना न तो आस्था है, न भक्ति। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वे भक्त नहीं, बावलिया हैं।”
सपा सरकार आई तो शिवभक्तों के लिए अलग रास्ता देंगे
सपा विधायक ने दावा किया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से आती है, तो शिवभक्तों के लिए अलग सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई दिक्कत न हो। लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा:“जो लोग धार्मिक यात्रा के नाम पर दंगा फैला रहे हैं, उन्हें नर्क में ही जाना होगा। ये तत्व देश की तहज़ीब और हिन्दू-मुस्लिम एकता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”
स्वामी प्रसाद मौर्य भी दे चुके हैं ऐसा ही बयान
गौरतलब है कि इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भी कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि “ये कांवड़िए भोले के भक्त नहीं हो सकते, क्योंकि भोला शांत है और ये लोग हिंसक। सत्ता संरक्षण में पनपने वाले गुंडे माफिया ही कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं।”
राजनीतिक तूफान तय
इकबाल महमूद के इस बयान के बाद भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों की तीखी प्रतिक्रिया आ सकती है। सपा नेतृत्व इस पर क्या रुख अपनाता है, इस पर भी नज़रें रहेंगी।