जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की नई कार्यकारिणी और उप-समितियों में इस बार लखनऊ क्रिकेट का दबदबा साफ नजर आया है। यूपी टी-20 लीग से लेकर महिला और जूनियर क्रिकेट समितियों तक, लखनऊ के प्रतिनिधियों ने अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं।
गुरुवार को होटल लैंडमार्क में हुई यूपीसीए की 20वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में नई टीम की घोषणा की गई, जिसमें लखनऊ के 9 सदस्यों को विभिन्न समितियों में शामिल किया गया है।

लखनऊ के इन 9 दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- डॉ. नवनीत सहगल (अध्यक्ष, सीएएल) – अध्यक्ष, महिला क्रिकेट संचालन परिषद
- के. एम. खान (सचिव, सीएएल) – संयोजक, यूपीसीए सलाहकार समिति एवं सदस्य, जिला शिकायत निवारण समिति
- एस. पी. सिंह (संयुक्त सचिव, सीएएल) – संयोजक, अंपायर्स समिति
- कमल कांत कनौजिया (कार्यकारिणी सदस्य, सीएएल) – अध्यक्ष, पुरुष जूनियर चयन समिति
- प्रियंका शैली – अध्यक्ष, महिला क्रिकेट संचालन परिषद
- रत्नेश मिश्रा – सदस्य, क्रिकेट प्रतिभा समिति
- अभिनव दीक्षित (जूनियर चयनकर्ता, सीएएल) – सदस्य, क्रिकेट प्रतिभा समिति
- श्वेता सिंह – सदस्य, महिला क्रिकेट संचालन परिषद
- फ़ैज़ल अल्वी – अध्यक्ष, विकलांग क्रिकेट समिति
लखनऊ के वरिष्ठ प्रशासक और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की महिला क्रिकेट संचालन परिषद (Women’s Cricket Governing Council) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
डॉ. सहगल की नियुक्ति यूपीसीए की 20वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में की गई, जहां नई कार्यकारिणी और उप-समितियों की घोषणा की गई। उनके नेतृत्व में महिला क्रिकेट के ढांचे को और सुदृढ़ बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
क्रिकेट के वरिष्ठ प्रशासक और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के सचिव के.एम. खान को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की सलाहकार समिति (Advisory Committee) का संयोजक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें जिला शिकायत निवारण समिति (Grievance Redressal – Districts) का सदस्य भी बनाया गया है।
यूपीसीए की 20वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में हुई इस घोषणा के बाद लखनऊ क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है। के.एम. खान लंबे समय से क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय हैं और राज्य में क्रिकेट के ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं।

लखनऊ क्रिकेट के लिए यह गर्व का क्षण है। पूर्व रणजी क्रिकेटर कमलकांत कनौजिया को एक बार फिर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पुरुष जूनियर चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से लखनऊ क्रिकेट जगत में नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल है।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के पदाधिकारियों का कहना है कि कमलकांत कनौजिया के अनुभव और दूरदृष्टि से प्रदेश में नई क्रिकेट प्रतिभाओं को और मजबूत मंच मिलेगा। वे लंबे समय से लखनऊ के क्रिकेट ढांचे को नई दिशा देने में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं और अब राज्य स्तर पर भी उनकी भूमिका निर्णायक होगी।
इसी क्रम में लखनऊ के ही अभिनव दीक्षित, जो शहर की जूनियर चयन समिति में लगातार शानदार काम कर रहे हैं, को क्रिकेट टैलेंट समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। अभिनव की मेहनत और नजर से कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, और अब वे यूपीसीए स्तर पर नई प्रतिभाओं को तराशने का काम करेंगे।
इन दोनों नियुक्तियों ने लखनऊ क्रिकेट में नई जान फूंक दी है। खेल जगत का मानना है कि इससे राजधानी के खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि राज्य के हर जिले से उभरते युवा क्रिकेटरों को भी एक बड़ा मंच मिलेगा।
लखनऊ के अनुभवी स्कोरर एस.पी. सिंह को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की अंपायर्स समिति का संयोजक बनाया गया है। एस.पी. सिंह बीसीसीआई पैनल के लेवल-1 अंपायर और अंतरराष्ट्रीय स्कोरर हैं। उन्होंने यूपी टी-20 लीग में स्कोरिंग की है। खास बात यह है कि उन्होंने लीग के कुल 100 मैचों की स्कोरिंग कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।
लखनऊ क्रिकेट से जुड़े जानकारों का कहना है कि एस.पी. सिंह ने न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्कोरिंग के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्कोरिंग की है और अब यूपीसीए की अंपायर्स समिति के संयोजक के रूप में वे अपने अनुभव से राज्य के अंपायरिंग और स्कोरिंग सिस्टम को और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
लखनऊ की भूमिका अब और मजबूत
लखनऊ क्रिकेट से जुड़े जानकारों का कहना है कि यूपीसीए की नई टीम में राजधानी के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से अब राज्य क्रिकेट में लखनऊ की भूमिका पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी। महिला, जूनियर, अंपायर और विकलांग क्रिकेट जैसे विविध क्षेत्रों में जिम्मेदारियां मिलने से लखनऊ का क्रिकेट ढांचा और सशक्त होने की उम्मीद है।
यूपी टी-20 की कमान डॉ. संजय कपूर के हाथों में
इस एजीएम में एक बड़ा फैसला यह भी लिया गया कि डॉ. संजय कपूर अब यूपी टी-20 लीग के नए चेयरमैन होंगे। वे पूर्व चेयरमैन व प्रदेश के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान की जगह लेंगे। वहीं, गाजीपुर के संजीव सिंह को लीग का संयोजक बनाया गया है।
राजीव शुक्ला रहेंगे बीसीसीआई में यूपीसीए के प्रतिनिधि
बैठक में यह भी तय हुआ कि यूपीसीए के लाइफ मेंबर राजीव शुक्ला बीसीसीआई में संघ का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
नई कार्यकारिणी में भी दिखा अनुभव और संतुलन
इस बार डॉ. निधिपति सिंघानिया को एक बार फिर यूपीसीए का अध्यक्ष चुना गया है। वे अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।
कानपुर के प्रेम मनोहर गुप्ता नए सचिव बने हैं। इसके अलावा, गाजियाबाद के राकेश मिश्रा उपाध्यक्ष, प्रयागराज के उमर मुस्तफा हसन संयुक्त सचिव, और कानपुर के सचिन आनंद शुक्ला कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
