Saturday - 10 May 2025 - 2:20 PM

ऑपरेशन सिंदूर’ में ढेर हुए थे ये 5 बड़े आतंकवादी, लिस्ट में कई खतरनाक आतंकी शामिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय सेना द्वारा 7 मई की तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की सूची सामने आ गई है।

इस लिस्ट में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के शीर्ष कमांडर शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन को सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था, जिसके तहत तड़के करीब 1:30 बजे नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया गया।

मारे गए बड़े आतंकियों में शामिल हैं 

  • अब्दुल रऊफ अजहर – जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भाई
  • अबू जुंदाल – लश्कर-ए-तैयबा का वरिष्ठ कमांडर
  • हाफिज मोहम्मद – जैश का फंडरेज़र
  • मुदस्सर खादियान खास
  • हाफिज मुहम्मद जमील
  • मोहम्मद यूसुफ अजहर
  • खालिद उर्फ अबू अकाशा
  • मोहम्मद हसन खान

इन आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि खुफिया एजेंसियों की कड़ी निगरानी के बाद हुई थी। ऑपरेशन में सेना ने अत्याधुनिक सटीक निशाने वाली मिसाइलों और ड्रोन की सहायता ली।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना का एक गुप्त और उच्च-स्तरीय मिशन था, जिसका मकसद आतंकवादियों के लॉन्च पैड और प्रशिक्षण शिविरों को ध्वस्त करना था। माना जा रहा है कि इस हमले से पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकी नेटवर्क को करारा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकवादी लॉन्च पैड ध्वस्त

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला भारत की ‘जीरो टॉलरेंस फॉर टेररिज्म’ नीति का स्पष्ट संकेत है। भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को सीमा पार से समर्थन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में पाकिस्तान ने 26 से ज्यादा बार हमले की नाकाम कोशिश की, जिनका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। शनिवार को पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में BSF की पोस्टों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी।

पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू के अखनूर सेक्टर के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले में स्थित लूनी गांव में BSF ने आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया। यह वही जगह थी जहां से आतंकी ड्रोन दागे जा रहे थे। BSF ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com