जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चल रही यूपी टी-20 लीग में लगातार धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे है। हालांकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दर्शकों का टोटा जरूर है लेकिन कई खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से यूपी क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद जरूर जगा दी है।
यूपीसीए भी यहीं चाहता था कि इस लीग के सहारे नई प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके ताकि यूपी क्रिकेट मजबूत हो सके। उसकी कोशिशें जरूर रंग लाती हुई नजर आ रही है लेकिन मैदान में दर्शकों न पहुंचने भी इस लीग के मजे को कम जरूर कर रहा है।

इस लीग में यूपी के कई धाकड़ स्टार जो टीम इंडिया का पूर्व में हिस्सा रह चुके हैं और उनकी मौजूदगी से नये खिलाडिय़ों में एक नया जोश भरने का काम जरूर कर रहे हैं। छोटे शहरों के खिलाड़ी इस लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल के लिए दस्तक दे रहे है। बल्लेबाजों की लिस्ट में स्वास्तिक चिकारा ने जोरदार बल्लेबाजी की और आईपीएल में वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं जबकि गेंदबाजी में तीन ऐसे खिलाड़ी जिसपर अच्छी बोली लग सकती है। इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दो गेंदबाज स्पिनर्स ही हैं।
उनमें पहला नाम विपराज निगम का आता है जो इस बार सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हुए है। लेग स्पिनर विपराज निगम इस बार यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कंस की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में उनके नाम पर भारी बोली लग सकती है आईपीएल नीलामी में।
उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में जीशान अंसारी मेरठ मेवरिक्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जीशान अंसारी ने 10 मैचों में 11.95 की औसत से 20 विकेट लिए हैं।
काशी रुद्रास के सुनील कुमार ने अपनी स्विंग और रफ्तार से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 10 मैचों में 12.88 की औसत से 16 विकेट लिए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
