जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अगर आप कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेना चाहते हैं तो आपको कुछ शर्ते माननी होगी तभी जाकर आप कांग्रेस से जुड़ सकते हैं।
दरअसल देश की सबसे पुरानी पार्टी ने अपने फॉर्म में कुछ बदलाव किया है और कांग्रेस में एंट्री लेने के लिए दस बातों को पूरा करना होगा तब जाकर आप कांग्रेस से जुड़ सकते हैं।
कांग्रेस के नये फॉर्म में क्या लिखा है
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उसको कई तरह की शर्ते माननी होगी।
इसमें कांग्रेस में एंट्री लेने वाले को सीलिंग कानून से अधिक प्रॉपर्टी नहीं रखेंगे और पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में शामिल होते हुए शारीरिक श्रम या काम करने में संकोच नहीं करेंगे।

नए सदस्यों को साथ में यह भी लिखित में देना होगा कि वे किसी तरह के सामाजिक भेदभाव में शामिल नहीं होंगे और समाज से इसे खत्म करने के लिए काम करेंगे।
ये अहम बाते
मैं खादी पहनने का आदी हूं
मैं शराब और ड्रग्स से दूर रहता हूं
मैं सामाजिक भेदभाव नहीं करता और इसे समाज से हटाने की दिशा में काम करने में विश्वास करता हूं
मैं किसी भी प्रकार के शारीरिक श्रम सहित सौंपे गए काम को करने के लिए तैयार हूं
बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन सदस्यता अभियान की शुरुआत 1 नवंबर करने जा रहा है लेकिन नये फॉर्म में 10 व्यक्तिगत वादे करने होंगे तभी जाकर वो कांग्रेस में शामिल हो सकता है।
नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होने की बात कही गई लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने नये सदस्यों को लेकर इस फैसले पर मुहर लगाई गई है।
कुल मिलाकर देखा जाये तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। हालांकि उसकी पूरी कोशिश है वो दोबारा फिर से अपना वोट बैंक हासिल कर सके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
