जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. मॉनसून ने लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार दस्तक दी है. यही वजह है कि बुधवार देर शाम से शुरू बारिश का सिलसिला शनिवार तक भी लखनऊ में जारी है. कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश की वजह से लखनऊ के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यहां के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

शनिवार को मौसम विभाग ने लखनऊ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जारी है. लखनऊ में अब तक 10 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है. शुक्रवार पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश हुई, जबकि शनिवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है. शनिवार यानी आज सुबह से ही लखनऊ में काले बादल छाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-1July : आज से बदल गए ये बड़े नियम, सीधा आपकी जेब पर डालेंगे असर
सोमवार तक बारिश का सिलसिला
लखनऊ मौसम केंद्र की मानें तो बारिश का सिलसिला अभी सोमवार तक जारी रहेगा. कहा जा सकता है कि लोगों का वीकेंड इस बार अच्छा जाने वाला है, क्योंकि लंबे वक्त से उमस और भीषण गर्मी से त्रस्त लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे. बारिश की वजह से लखनऊ का मौसम सुहावना हो गया है, ऐसे में लोग वीकेंड पर इस मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव का आज जन्मदिन, CM योगी और मायावती ने दी बधाई
मेरठ रहा सबसे ठंडा
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिस जिले में बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया वह मेरठ है. यहां पर न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
