Sunday - 6 July 2025 - 12:37 PM

पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या से मचा हड़कंप, राहुल गांधी बोले – बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल’

जुबिली न्यूज डेस्क 

पटना, — बिहार की राजधानी पटना में मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने पूरे राज्य को दहला दिया है। 4 जुलाई की रात हुई इस हत्या ने जहां राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं विधानसभा चुनाव से पहले यह वारदात राजनीतिक घमासान का केंद्र बन गई है।

क्या है खेमका हत्याकांड?

पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या दिनदहाड़े गोलियों से की गई, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस को लेकर न सिर्फ स्थानीय लोग आक्रोशित हैं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।

राहुल गांधी का हमला: 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:”भाजपा और नीतीश कुमार की साझेदारी ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है। लूट, गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। ऐसा लगता है जैसे अपराध बिहार में नया नॉर्मल बन चुका है।”

राहुल गांधी ने आगे लिखा:”हर हत्या, हर लूट, हर गोली एक चीख है बदलाव की। अब समय है एक नए बिहार का, जहां डर नहीं हो, विकास हो। इस बार आपका वोट सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बिहार को बचाने का है।”

 DGP सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दिए निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कानून-व्यवस्था को लेकर आपातकालीन समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सहित राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में खेमका हत्याकांड पर विशेष चर्चा की गई। नीतीश कुमार ने कहा:”कानून-व्यवस्था राजग सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com