Saturday - 3 May 2025 - 11:13 AM

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर मचा बवाल, जानें ऐसा क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए जाने के बाद देश की राजनीति में एक बार फिर गर्मी आ गई है। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पार्टी को ‘ग़द्दारों की टोली’ तक कह दिया है।

चन्नी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,“आज तक मुझे नहीं पता चला कि कहां स्ट्राइक हुई थी। उस समय कौन मारा गया था? अगर कोई पाकिस्तान में हमला करता है, तो उसका सबूत कहां है? मैं तो हमेशा से सबूत मांगता रहा हूं।”

उन्होंने कहा कि जनता को हक़ है यह जानने का कि क्या सच में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। चन्नी के मुताबिक,“हमारे देश में बम गिरे तो पता चल जाता है, लेकिन पाकिस्तान में हमला हुआ हो और किसी को कुछ पता न चले – ये कैसे संभव है?”

बीजेपी ने किया तीखा पलटवार

चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा,“यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चन्नी जैसे नेता को उरी जैसे बड़े हमले दिखाई नहीं देते। ये अपनी भाषा नहीं, कहीं और की भाषा बोल रहे हैं।”

वहीं जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने तो कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,“कांग्रेस ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवाल खड़े करके देश के साथ ग़द्दारी की है। यह पार्टी ग़द्दारों की टोली है जिसने हमेशा भारत माता की पीठ में खंजर घोंपा है।”

रैना ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक कार्रवाई थी, और इसके सबूत मांगना सेना के मनोबल को गिराने जैसा है।

पृष्ठभूमि: क्या थी सर्जिकल स्ट्राइक?

29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। यह कार्रवाई उरी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। सेना का दावा था कि इस स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए थे और उनके लॉन्च पैड तबाह कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें-सिंधु जल पर जंग की चेतावनी: पाक रक्षामंत्री की भारत को दी खुली धमकी!

चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से कांग्रेस पार्टी पर फिर से राष्ट्रवाद और सेना के सम्मान को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बीजेपी इस बयान को चुनावी मुद्दा बना सकती है, जबकि कांग्रेस की ओर से अब तक चन्नी के बयान पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com