जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली – अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और दर्शकों के बीच इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लेकिन फिल्म का हाल ही में रिलीज़ हुआ एक गाना विवादों में आ गया है। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म का एक रोमांटिक गाना ‘तुम्हें दिल्लगी’ रिलीज़ किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली का रीमेक
‘तुम्हें दिल्लगी’ मूल रूप से नुसरत फतेह अली खान की मशहूर कव्वाली है, जिसे ‘रेड 2’ के लिए जुबिन नौटियाल की आवाज़ में रीक्रिएट किया गया है। हालांकि, फैंस को यह रीमेक बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनका कहना है कि नुसरत की आवाज़ में जो सूफियाना जादू था, वो जुबिन की सिंगिंग में महसूस नहीं हो रहा।
यूट्यूब पर फूटा फैंस का गुस्सा
गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “इतनी जबरदस्त कव्वाली का सत्यानाश कर दिया।” वहीं एक अन्य यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा, “मास्टरपीस को बर्बाद मत कीजिए। नुसरत साहब की जगह कोई नहीं ले सकता।”
कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि इस गाने के साथ न्याय नहीं हुआ है और इसे बिना रीमेक किए भी इस्तेमाल किया जा सकता था। हालांकि, मेकर्स ने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में नुसरत फतेह अली खान को क्रेडिट जरूर दिया है।
पहले भी हो चुका है रीमेक
गौरतलब है कि इस गाने को इससे पहले नुसरत फतेह अली खान के भतीजे और दिग्गज सिंगर राहत फतेह अली खान भी अपनी आवाज़ दे चुके हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। लेकिन इस बार के वर्जन को लेकर लोगों में नाराजगी ज्यादा नजर आ रही है।
फिल्म में दिखेगी अजय-वाणी की जोड़ी
गाने में अजय देवगन और वाणी कपूर की जोड़ी नजर आ रही है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है। यह पहली बार है जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। वहीं फिल्म में रितेश देशमुख भी निगेटिव रोल में दिखाई देंगे, यानी दर्शकों को अजय और रितेश के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें-दिल दहला देगा ये Video ! चूल्हे की चिंगारी बनी 148 मौतों की वजह
क्या गाने पर पड़ेगा फिल्म की छवि पर असर?
अब देखना होगा कि गाने को मिली आलोचना फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असर डालेगी या नहीं। हालांकि, अजय देवगन की फिल्में आमतौर पर मजबूत स्टोरीलाइन और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में ‘रेड 2’ को लेकर फैंस की उम्मीदें अभी भी बनी हुई हैं।