जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में लगातार राजनीति हो रही है। जहां एक ओर विपक्ष लगातार इस मामले पर मोदी सरकार को घेर रहा है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है लेकिन किसी ने सोचा है कि ऐसा क्यों हुआ। राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसी वजह से संसद की सुरक्षा में चूक हुई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
