जुबिली न्यूज डेस्क
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन, आजम खान और शिवपाल यादव के मुद्दे पर अपनी बात रखी।
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी और संगठन में कोई भी बिखराव नहीं है। हम सभी नेता एक साथ खड़े हैं।

प्रसपा नेता शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताते हुए राजभर ने कहा, शिवपाल यादव हमारे साथ है। वह अपने पार्टी का मजबूत संगठन बनाने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, 2 दिन बाद शिवपाल यादव हमारे साथ बड़े कार्यक्रम में दिखेंगे। राजभर ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटकर संगठन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को 5 लाख वोट और मिला होता तो हम सरकार में होते।
राजभर ने कहा कि हम जनता की समस्याओं को उठायेंगे। हम महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठायेंगे।
राजभर यहीं नहीं रूके। मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को नहीं मानती। संविधान को मानती तो ऐसे ही बुलडोजर न चलवा रही होती।
उन्होंने कहा, किस न्यायालय या किस सक्षम अधिकारी के आदेश से सरकार का बुलडोजर चल रह है। दरअसल सरकार महंगाई
और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए बुलडोजर को आगे कर रही है।
यह भी पढ़ें : सावधान! भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
यह भी पढ़ें : यूपी के इस गांव में पांच साल से नहीं है बिजली फिर भी देना पड़ रहा बिल
यह भी पढ़ें : अब इस राज्य में धर्म संसद में हिंदुओं से की गई अधिक बच्चे पैदा करने की अपील

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा, अब तो मस्जिद में भी भगवा पहुंच गया है। भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है। भाजपा की
नफरत की राजनीति बंद होनी चाहिए।
आशीष मिश्रा मामले में बोलते हुए राजभर ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। अब तो केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को नैतिकता के तहत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर चल रहे विवाद को लेकर सरकार ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : इस मामले में आजम खान को SC से मिली बड़ी राहत
यह भी पढ़ें : WOW ! देने होंगे 5 सही जवाब और 15 हजार रुपये जीतने का सुनहरा मौका… जानें कैसे
ओपी राजभर के अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा, साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ बड़ा गठबंधन बनेगा और हमारा गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
आशीष मिश्रा के मुद्दे पर बोलते हुए अरुण राजभर ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश गरीबों और किसानों के पक्ष में है। किसानों पर जीप चढ़ाने वाले आशीष मिश्रा को जेल के सलाखों के पीछे ही होना चाहिए ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
