जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इसको लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी मिल रही है कि प्रवेश वर्मा के नाम को लेकर बीजेपी और संघ के बीच सहमति बन गई है और बीजेपी कल उनके नाम का ऐलान कर सकती है।
प्रवेश वर्मा सीएम पद की दावेदारी इसलिए मजबूत लग रही है क्योंकि उन्होंने केजरीवाल को हराया और पूरे चुनावी अभियान में मजबूती से आम आदमी पार्टी का सामना किया। हालांकि अभी इसको लेकर ठोस जानकारी नहीं है लेकिन प्रवेश वर्मा का दावा मजबूत लग रहा है।
बीजेपी उनके से काफी खुश है और केजरीवाल को शिकस्त देने की वजह से उनको बीजेपी के शीर्ष नेता भी सीएम बनाने को तैयार है।

दिल्ली की सियासत में प्रवेश वर्मा का नाम ‘जायंट किलर’ के तौर पर देखे जा रहे हैं। उन्होंने यमुना के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और मान जा रहा है कि यमुना का मामला केजरीवाल की हार का सबसे बड़ा कारण है। इतना ही नहीं प्रवेश वर्मा काफी पहले से केजरीवाल को शिकस्त देने के लिए पूरा जोर लगा रहे थे और काफी समय पहले ही नई दिल्ली सीट पर एक्टिव थे।
बता दे कि बीजेपी ने 48 सीटें जीती है जबकि आम आदमी पार्टी ने 22 विधायकों ने जीत हासिल की जबकि कांग्रेस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और एक भी सीट जीतने में पूरी तरह से नाकाम रही। बीजेपी को कुल 45.90 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी को 43.70 प्रतिशत वोट हासिल हुए है। वहीं कांग्रेस ने 6.38 फीसदी जनता का साथ मिला है।
बता दे कि आम आदमी पार्टी के हाथ से सत्ता निकल गई है और 27 साल का वनवास काट रही है बीजेपी अब फिर से सत्ता की कुर्सी पर बैठने की तैयार में है। केजरीवाल ने सोचा नहीं होगा कि उनको जनता इस तरह से सत्ता से बेदखल करेगी।
केजरीवाल के वादे-दावे सब एक झटके में खत्म होते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव में वादे करना आम बात है लेकिन झूठे वादे और दावे करना अक्सर जनता नकार देती है। इस बार के चुनाव में ये साफ देखने को मिल रहा है।
सत्ता में रहने वाली आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई है। हार के बाद विधायकों की बैठक हुई। ये बैठक सिर्फ 15 मिनट तक चली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
