Tuesday - 20 January 2026 - 9:55 PM

WPL की ‘वैभव सूर्यवंशी’ कौन हैं? 14 साल में शतक, 16 में सबसे बड़ा रिकॉर्ड

WPL में बना नया इतिहास, 16 साल की दीया यादव बनीं सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईपीएल में 14 साल की उम्र में डेब्यू कर वैभव सूर्यवंशी ने जो इतिहास रचा था, अब वैसा ही एक नया रिकॉर्ड महिला प्रीमियर लीग (WPL) में भी दर्ज हो गया है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में महज़ 16 साल की दीया यादव ने डेब्यू करते हुए WPL की सबसे युवा खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैदान में उतरते ही दीया यादव ने अपना नाम WPL की रिकॉर्डबुक में दर्ज करा लिया। वह WPL में खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।

16 साल और 103 दिन की उम्र में रचा रिकॉर्ड

मंगलवार, 20 जनवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दाएं हाथ की बल्लेबाज दीया यादव को पहली बार प्लेइंग-11 में शामिल किया। इसके साथ ही 16 साल और 103 दिन की उम्र में दीया ने यह उपलब्धि हासिल कर ली।

इससे पहले यह रिकॉर्ड जी कमलिनी के नाम था, जिन्होंने पिछले सीजन में 16 साल और 213 दिन की उम्र में WPL डेब्यू किया था। दिलचस्प संयोग यह रहा कि दीया के डेब्यू से ठीक पहले कमलिनी चोट के चलते WPL 2026 से बाहर हो गईं। उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने 20 साल की वैष्णवी शर्मा को टीम में शामिल किया, जिन्होंने इसी मैच में अपना WPL डेब्यू किया।

WPL ऑक्शन में भी बनी थीं सबसे युवा खिलाड़ी

दीया यादव ने नवंबर 2025 में हुए WPL 2026 ऑक्शन में ही सुर्खियां बटोर ली थीं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। इस तरह वह WPL ऑक्शन में खरीदी जाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी थीं।

हालांकि, शुरुआती मुकाबलों में उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन सीजन के पहले चार मैचों में तीन हार झेलने के बाद आखिरकार दिल्ली ने इस युवा बल्लेबाज पर भरोसा जताया।

शेफाली वर्मा की तर्ज पर विस्फोटक बल्लेबाजी

हरियाणा की रहने वाली दीया यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने भविष्य की स्टार बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया है। उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह शेफाली वर्मा की तरह आक्रामक बल्लेबाजी करेंगी। दीया खुद भी अपनी बैटिंग को शेफाली की शैली में ढालती हैं और मैदान पर उसी अंदाज में खेलती नजर आती हैं।

जब दीया सिर्फ 14 साल की थीं, तब उन्होंने विमेंस अंडर-15 वनडे कप में दिल्ली के खिलाफ 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके अलावा 2025-26 सीजन के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने महज 8 पारियों में 298 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 59.50 और स्ट्राइक रेट 128 रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

इतना ही नहीं, इंटर-जोनल टी20 टूर्नामेंट में दीया ने 5 पारियों में 150 के स्ट्राइक रेट से 150 रन ठोक दिए थे। इन आंकड़ों से साफ है कि WPL में सबसे युवा खिलाड़ी बनने के साथ-साथ दीया यादव आने वाले समय में बड़ी स्टार बनने की पूरी क्षमता रखती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com