जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इंडस्ट्री और निवेश को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV गाड़ियां चलेंगी, उन पर गर्व से लिखा होगा – “Made in India”।

EV में बनेगा भारत ग्लोबल हब
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:”अब वो दिन दूर नहीं जब दुनिया की EVs पर लिखा होगा ‘Made in India’। भारत तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बढ़ रहा है, और हम इसे सिर्फ देश के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक बाजार के लिए भी विकसित कर रहे हैं।”
यह बयान भारत को EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में एक मजबूत संकेत है, जहां सरकार स्थानीय उत्पादन, ग्रीन एनर्जी और इनोवेशन को लगातार बढ़ावा दे रही है।
राज्यों से की प्रतिस्पर्धा की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान राज्य सरकारों से भी आह्वान किया:”आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। ऐसे समय में कोई राज्य पीछे न रह जाए। हर राज्य को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।“
उन्होंने कहा कि निवेशक जब भारत आएं, तो उन्हें यह कन्फ्यूजन होना चाहिए कि कौन सा राज्य बेहतर है –”मैं इस राज्य में जाऊं या उस राज्य में? यही विकास की असली स्पर्धा होनी चाहिए – रिफॉर्म्स की, प्रो-डिवेलपमेंट पॉलिसी की।“
Ease of Doing Business पर जोर
पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत को निवेश के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करना होगा।
-
उन्होंने “रिफॉर्म्स की स्पर्धा” को बढ़ावा देने की बात कही।
-
राज्यों से प्रो-एक्टिव नीति अपनाने का आग्रह किया।
-
‘एक राष्ट्र, एक विजन’ की भावना से आगे बढ़ने की अपील की।
भारत की EV नीति: कुछ अहम बातें
-
भारत का लक्ष्य है 2030 तक 80% टू-व्हीलर और 30% फोर-व्हीलर EV में बदलना
-
FAME-II स्कीम, PLI स्कीम, और बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी को मिला है उद्योग का समर्थन
-
टेस्ला, फॉक्सकॉन, और Ola Electric जैसे बड़े ब्रांड कर रहे हैं निवेश की तैयारी
-
गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक बन चुके हैं EV हब की रेस में फ्रंट रनर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
