जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में लंबी जद्दोजेहद के बाद आखिरकार सीएम शिंदे के मंत्रिमंडल के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार को हो गया । स्थानीय मीडिया की माने तो शिंदे सरकार के विभागों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग गई है।
इतना ही नहीं एनसीपी के कोटे में सात महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एनसीपी को वित्त मंत्रालय भी मिलेगा जबकि इसके आलावा एनसीपी को योजना,खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, कृषि, राहत और पुनर्वास, चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय भी मिलने की खबर है। अजित पवार ने इस मंत्रिमंडल विस्तार की पुष्टि कर डाली है।

बताया जा रहा है कि पोर्टफोलियो वितरण की सूची का औपचारिक ऐलान जल्द किया जा सकता है लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी राजभवन पहुंच गए हैं।
इसके बाद जब राज्यपाल इस सूची पर अपनी मंजूरी दे गए तो इसके बाद सूची मुख्य सचिव को भेजी जायेगी। पिछले काफी समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उठापटक चल रही थी लेकिन अब मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।
किसे क्या मिला
- वित्त – अजित पवार
- कृषि – धनंजय मुंडे
- सहकार-दिलीप वलसे पाटिल
- चिकित्सा शिक्षा – हसन मुश्रीफ
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति – छगन भुजबल
- खाद्य एवं औषधि प्रशासन – धर्मराव अत्राम
- खेल – अनिल भाईदास पाटिल
- महिला एवं बाल कल्याण – अदिति तटकरे
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
