स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अब कुछ घंटे बचे हैं। ऐसे में नई सरकार को लेकर अभी से कयास लगाये जा रहे हैं। एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापस लौट सकती है। कांग्रेस अब भी नतीजों का इंतजार करने की बात कह रही है। ज्योतिषियों के अनुसार इतना भी आसान नहीं है कि मोदी सत्ता में वापस आ जायेगे। वाराणसी के ज्योतिषियों ने ये बात तो मान ली है कि बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर सामने आयेगी लेकिन उसे बहुमत मिलने के आसार कम लग रहे हैं।

पंडित ऋ षि द्विवेदी ने साफ कर दिया है कि इस बार लोकतंत्र में अस्थिरता साफ देखी जा सकती है। उनके इशारों से पता चल रहा है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत शायद ही मिले। ग्रहों की इस स्थिति को देखकर लग रहा है कि कोई सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। पंडित ऋ षि द्विवेदी ने बताया कि इस बार एनडीए को 220-240 सीटे मिले जबकि संप्रग को 110-140 सीटे मिलने के आसार है।
उधर सपा बसपा को लेकर पंडित ऋ षि द्विवेदी ने बड़ी बात कही है कि नई सरकार में सपा-बसपा का गठबंधन अहम रोल भी प्ले कर सकता है। एक अन्य ज्योतिषी पंडित दीपक मालवीय ने भी कुछ ऐसी बात ही कही है। मोदी सरकार दोबारा बनने में कई समझौते भी करने पड़ सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
