जुबिली न्यूज डेस्क
आने वाली फिल्म ‘ अजमेर 92’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। फिल्म का ट्रेलर दिल देने वाला है। ट्रेलर में साफ दिखाया गया है कि यह कहानी साल 1912 में सामने आई घटना पर के बारे में है। जिसमें 250 जिसमें 250 से ज्यादा गैर मुस्लिम लडकियों को ब्लैकमेल कर उनका सालों तक रेप किया गया था। इन लड़कियों में कई लड़कियां ऐसी थीं, जो नाबालिग थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस घटना को अंजाम देने वाले ग्रुप का नेतृत्व फारुक और नफीस चिस्ती कर रहे थे, जो अजमेर दरगाह का प्रबंधन संभालने वाले प्रतिष्ठित खादिम परिवार से ताल्ल्लुक रखते थे। बताया जाता है कि उनका ग्रुप बंगलों या फार्महाउस पर लड़कियों का गैंगरेप करता था और फिर उनकी नंगी तस्वीरें खींचकर उन्हें सर्कुलेट कर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था।
‘अजमेर 92’ के ट्रेलर के साथ दिया ये संदेश
कहानी यह बताती है कि पावरफुल लोगों द्वारा दुखी लड़कियों को कैसे ब्लैकमेल किया जाता है। अजमेर 92 महिलाओं के भीतर सशक्तिकरण का भाव जगाने, उन्हें चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करने और किसी भी अत्याचार के खिलाफ निडरता से बोलने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद रखता है।”
21 जुलाई को रिलीज होगी ‘अजमेर 92’
‘अजमेर 92’ का निर्देशन पुष्पेन्द्र सिंह ने किया है, जबकि इसकी कहानी सूरज पाल रजक, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और पुष्पेन्द्र सिंह ने मिलकर लिखी है। फिल्म में करण वर्मा, सुमीत सिंह, राजेश शर्मा, ईशान मिश्रा, अलका अमीन, महेश बलराज, आकाश दहिया, अनूप गौतम, मनोज जोशी, ब्रिजेन्द्र काला, शालिनी कपूर, सीरत कौर, शाहनवाज़ खान, उन्नति पांडे, सयाजी शिंदे और ज़रीना वहाब जैसे कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा से महत्वपूर्ण कॉल किसका, मीटिंग छोड़ अचानक क्यों बाहर निकल गईं वसुंधरा राजे?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
