जुबिली स्पेशल डेस्क
ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देश लगातार एक-दूसरे पर बमबारी कर रहे हैं, वहीं अमेरिका भी इज़राइल को हर संभव मदद दे रहा है। इस संघर्ष का असर अब पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था, खासकर शेयर बाज़ारों पर दिखने लगा है।
इस भू-राजनीतिक संकट का सीधा प्रभाव भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। दलाल स्ट्रीट पर भारी बिकवाली का दौर देखने को मिला, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

ये भी पढ़ें पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त SP, 3 विधायकों को पार्टी से निकाला
ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सेंसेक्स 759.07 अंक टूटकर 81,649.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सिर्फ 30 मिनट के भीतर ही निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।
ये भी पढ़ें :तेल के खेल में बड़ा दांव! ईरान के फैसले से एशिया तक असर
ये भी पढ़ें : तेजस्वी का बड़ा बयान-अब कभी नहीं लेंगे नीतीश को महागठबंधन में वापस
सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही हैं, जबकि केवल 5 कंपनियों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।
- डिफेंस सेक्टर में जहां तेजी देखने को मिल रही है,
- वहीं फार्मा, टेक और ऑटो सेक्टर के शेयर दबाव में हैं।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह युद्ध और लंबा खिंचता है, तो इसका असर ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था पर भी और गहरा हो सकता है।
शेयर बाजार: टॉप गेनर्स और लूज़र्स की सूची जारी
खबर लिखे जाने तक बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है उनमें ZEEL, Ideaforge, V-Mart, Avantel और Zen Technologies (ZENTEC) शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर, ASTRAL, LT Foods, Siemens, Sterlite Tech (STLTECH) और MTAR Technologies (MTARTECH) जैसे शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है और इन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
