जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे सपा और बीजेपी के बीच चुनावी घमासान और तेज होता नजर आ रहा है। अभी तक योगी और अखिलेश एक दूसरे पर निशना साध रहे थे लेकिन अब पीएम मोदी भी खुलकर अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं।
दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलम तो यह है कि बीजेपी को फिर से सत्ता दिलाने के लिए खुद पीएम मोदी भी मैदान में आ गए है। दरअसल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर अखिलेश यादव कल एक बयान दिया था और कहा था कि आखिरी समय में वहीं पर रहा जाता है।

यह भी पढ़ें : VHP नेता ने राम मंदिर आंदोलन को लेकर ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की बताई क्रोनोलॉजी और पूछा ये सवाल
इसके बाद अखिलेश के इस बयान की बीजेपी ने कड़ी आलोचना करते हुए शर्मनाक करार दिया था। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा था कि इस तरह प्रधानमंत्री के लिए मृत्यु की इच्छा जताना अखिलेश की विकृत मानसिकता को दर्शाता है।
अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने इस बयान पर सफाई देनी पड़ी है। अखिलेश यादव ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए मंगलवार को कहा है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करता हूं। मेरा आशय यूपी सरकार के खात्मे से था। यूपी में योगी और मोदी का समय अब चला गया है।
अखिलेश ने क्या कहा था
अखिलेश ने कहा था कि काशी अच्छी जगह है। अंतिम समय पर काशी से अच्छी जगह कोई और नहीं है, आखिरी समय में वहीं रहा जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री को एक महीने के बजाय तीन महीने तक बनारस में रहना चाहिए।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					