जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ब्याज दरों को लेकर नए नियम लागू होने वाले हैं। यह बदलाव 1 मई से होने वाला है। इस बदलाव का असर एसबीआई के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों पर पड़ने की उम्मीद है।

हालांकि 1 लाख रुपये से ज्यादा के जमा और लोन की ब्याज दरों पर ही यह नियम लागू होंगे। यह नई व्यवस्था 1 मई से लागू होने वाली है। इस नए नियम के लागू होने के बाद ग्राहकों को पहले की तुलना में बचत खाते पर कम ब्याज मिलेगा। इसका असर एसबीआई के करीब 95 फीसदी ग्राहकों पर पड़ने का अनुमान है।
एसबीआई ने अपने डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरें रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की बेंचमार्क दर से जोड़ दिया हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में बदलाव होने पर बैंक की जमा और लोन की दरों पर भी असर होगा।
नए नियम के लागू होने के बाद एसबीआई के ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक रखने पर पहले की तरह 3.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। जबकि खाते में एक लाख रुपये से अधिक की रकम रहने पर बचत खाते पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से हाल ही में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की गई थी। इसके बाद एसबीआई समेत कई बैंकों ने होम लोन और ऑटो लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। एसबीआई ने लोन की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की मामूली कटौती की है।
संशोधित दर वाले 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर भी एसबीआई ने ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है। इसके साथ अब 30 लाख रुपये से कम के होम लोन पर नई ब्याज दर 8.60 से 8.90 फीसदी होगी जो अभी तक 8.70 से 9 फीसदी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
