जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हरियाणा के फरीदाबाद स्थित न्यू फ्रेंड्स कालोनी में हुई एक बुज़ुर्ग की हत्या का मामला पुलिस ने साल्व किया तो सुनने वालों के होश उड़ गए. इस बुज़ुर्ग की हत्या उनकी ही बहू ने कराई थी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफ़ाश कर दिया है. बहू ने अपने ससुर की हत्या उनकी सम्पत्ति को हड़पने के लिए करवाई थी.
जानकारी के मुताबिक़ फरीदाबाद में रहने वाली गीता नाम की महिला अपने ससुर भरत सिंह पर काफी समय से यह दबाव बना रही थी कि वह अपनी सम्पत्ति उसके नाम कर दें लेकिन भरत सिंह इसके लिए तैयार नहीं थे. गीता की तमाम कोशिशों के बावजूद जब भरत सिंह तैयार नहीं हुए तो गीता ने उन्हें अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

गीता ने अपने प्रेमी दलीप उर्फ़ सैंडी की मदद ली जो आपराधिक प्रवृत्ति का है और कई अपराध पहले भी कर चुका है. वह जेल में बंद था. गीता ने उससे जेल में मुलाक़ात की और ससुर की हत्या की योजना बनाई. उसने सैंडी को ज़मानत पर जेल से रिहा करवाया और उसे असलहा खरीदने के लिए चार हज़ार रुपये भी दिए.
दरअसल भरत सिंह के बेटे सूरज की साल भर पहले ट्रेन दुर्घटना में मौत हो चुकी है. सूरज की मौत के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी. गीता का पति भरत सिंह का सौतेला बेटा है. यही वजह है कि भरत सिंह अपने जीते जी अपनी सम्पत्ति गीता को नहीं देना चाहता था. गीता को यह बात अच्छी तरह से मालूम थी कि अगर बगैर सम्पत्ति का निस्तारण किये भरत सिंह की मौत हो जायेगी तो उसकी सम्पत्ति की वारिस सूरज की पत्नी हो जायेगी.
गीता को जब भरत सिंह की सम्पत्ति नहीं मिली तो उसने सैंडी को भरत सिंह को रास्ते से हटाने का काम सौंप दिया. सैंडी ने उसकी हत्या भी कर दी लेकिन पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई और गीता को जेल जाना पड़ गया.
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी पर डोरे डालने में जुटी है बीजेपी
यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक की इस गाइडलाइन पर महिला आयोग नाराज़, भेजा नोटिस
यह भी पढ़ें : मुनव्वर राना ने आखिर क्यों कहा, योगी फिर आ गए तो मैं नहीं बचूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
