जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को यूपी में मिली हार पर मंथन शुरू हो चुका है। हर एक पहलू का एक्सरे किया जा रहा है। वहीं, जौनपुर के बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के बयान से यूपी सरकार में हड़कंप मच गया है। भाजपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि 2027 में भाजपा की सरकार बनती नहीं दिख रही।

दरअसल, भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा लोकसभा 2024 के नतीजे आने पर यूपी की हालत से काफी आहत हैं। हाल ही में उन्होंने वोटर लिस्ट में भाजपा वोटरों का नाम कटने की शिकायत की थी। कहा था कि नाम कटने के कारण पिछले चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। अब उन्होंने ये दावा करके सबको हैरत में डाल दिया है कि 2027 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा हार रही है। इस बार यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बनने वाली।
विपक्ष को मिला मुद्दा
भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए तो हार निश्चित है। भाजपा के ही विधायक का भाजपा की हार का दावा करने की बात सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। बैठे-बिठाए मिले इस मुद्दे को लपकने में विपक्षी दल भी देर नहीं करने वाले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
