जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में क्रिकेट की नई बहार देखने को मिल रही है। अभी तक यहां पर घरेलू मैचों का आयोजन होता रहता है। इसके आलावा घरेलू स्तर पर लोकल टूर्नामेंट की भरमार होती है लेकिन अब यूपीसीए ने खुद की लीग शुरू करने ला रही है। दरअसल आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी-20 लीग का आगाज होने में अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ इस लीग के पहले संस्कारण को कामयाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। यूपीसीए हर वो चीज कर रहा है जो आईपीएल में देखने को मिलती है। ऐसे में यूपी टी-20 लीग का उद्घाटन समारोह भी बेहद शानदार होने जा रहा है।
यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार और मीडिया रिपोट्र्स की माने तो उद्घाटन समारोह वैसा होगा जैसा आईपीएल में होता है। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के मुताबिक 30 अगस्त को कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच उद्घाटन मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा जबकि 5 बजे से फिल्मी सितारों के बीच रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा।

ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन भाग लेगा, इसका खुलासा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इसमें बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, मीत ब्रदर्स अपनी चमक बिखेरेंगे। वहीं टी-20 लीग की लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाये तो जीयो को आधिकारिक रुप से अपना टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है।
ऐसे में जीयो सिनेमा पर लीग के सभी मुकाबले लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे। वॉयकॉम 18 के प्रवक्ता ने कहा “हम जीयो सिनेमा पर अपने क्रिकेट दर्शकों के लिए यूपी टी-20 लीग लाकर रोमांचित हैं। हमारा उद्देश्य जीयो सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट एक्शन को मुफ्त में उपलब्ध कराना है।
इस सुविधा के जरिए लोग एक उंगली के टैप पर यूपी टी-20 लीग के लाइव मैच और हाइलाईट्स देख सकते हैं। वहीं खिताबी मुकाबला स्पोर्ट्स 18 चैनल देखा जा सकता है। स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लीग के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच दिखायेंगा।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					