जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के चाहे लाखों दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में ये तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ताजा मामला बुलंदशहर का है। जहां एक 11वीं क्लास की छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाले 32 साल के युवक ने रेप किया। पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मामला बीबी नगर थाना क्षेत्र का है। 11वीं क्लास की छात्रा के पड़ोस में रहने वाले युवक विनोद ने दरिंदगी की। पीड़िता के मुताबाकि, शानिवार की देर रात को उसके चाचा घर आने वाले थे, लेकिन रात को जब किसी ने दरवाजा खटखटाया और किशोरी ने अपने चाचा के आने की आस में जैसे ही दरवाजा खोला तो चाचा की जगह पड़ोस में हीं रहने वाले युवक विनोद ने किशोरी की कनपटी पर तमंचा रख जबरन उसे खेत में खींच ले गया। यहां उसने किशोरी के साथ रेप किया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।
इस मामले में पुलिस ने बलात्कार व पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है। पीड़ित परिवार यूपी के सीएम से न्याय व बेटी के गुनहगार को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहा है।
यूपी में लगातार हो रहे रेप पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसा तब है जब सरकार और पुलिस महकमा इतनी सख्ती बर्ते हुए है। सरकार और पुलिस से बेखौफ दरींदे लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे है, इन पर कानून को और सख्त करना जरुरी है। जिससे हर घर की महिला सुरक्षित रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
