Tuesday - 30 December 2025 - 11:25 AM

लखनऊ में 100 से अधिक भेड़ों की रहस्यमय मौत से हड़कंप, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

जुबिली न्यूज डेस्क

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के पास एक बड़ा और रहस्यमय हादसा सामने आया है। यहां करीब 100 से अधिक भेड़ों की अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने मृत प्रत्येक भेड़ के मालिक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

उद्घाटन समारोह की पार्किंग में खाने से बिगड़ी हालत!

भेड़ों के मालिकों का आरोप है कि ये भेड़ दुबग्गा क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन समारोह के लिए बनाई गई पार्किंग में चली गई थीं। कार्यक्रम के बाद वहां बचा हुआ और सड़ा-गला खाना फेंक दिया गया था। भेड़ों ने वही खाना खा लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही समय में एक-एक कर भेड़ गिरने लगीं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक भेड़ें पास में स्थित कूड़े के ढेर तक गई थीं और वहां से लौटने के बाद उनकी हालत अचानक खराब हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचा प्रशासन, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। पूरे इलाके को घेरकर स्थिति को नियंत्रित किया गया, ताकि किसी तरह की और अनहोनी न हो।

NGO ने जताई साजिश की आशंका, पोस्टमार्टम की मांग

इस मामले में गैर-सरकारी संगठन ‘आसरा – द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट’ की संस्थापक चारू खरे ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं है कि भेड़ों की मौत अपशिष्ट खाने से हुई या किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर जहर दिया

चारू खरे ने पुलिस से मांग की है कि भेड़ों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके। उन्होंने कहा कि अगर जांच में लापरवाही या जहर दिए जाने की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

पुलिस जांच में जुटी

मड़ियांव थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़ों की रहस्यमय मौत की घटना पर गहरी चिंता जताते हुए अधिकारियों को तत्काल जांच और पीड़ित पशुपालकों को राहत देने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-मथुरा में सनी लियोनी के न्यू ईयर कार्यक्रम पर विवाद, साधु-संतों का विरोध

अब प्रशासनिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि भेड़ों की मौत दुर्घटना थी या किसी साजिश का नतीजा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com