जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज यानी शनिवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मेठभेड़ में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं और इसके बाद दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस की गिरफ्त में आए ये बदमाश सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित कर अब कभी अपराध न करने की कसम खा रहे हैं.

सीएम योगी से माफी मांगता रहा बदमाश
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए एक बदमाश के पैर में एनकाउंटर के दौरान गोली लगी है. इन बदमाशों के कब्जे से लूट के पैसे, अवैध हथियार और बाइक बरामद हुए हैं. दोनों बदमाश गैस गोदाम पर हुई 1 लाख 54 हजार की लूट में वांछित हैं. घायल बदमाश सीएम योगी से माफी मांग रहा है और अब अपराध नहीं करने की गुहार लगा रहा है.
जिंदगी में गलत नहीं करूंगा
घायल बदमाश कहता है, ‘जिंदगी में गलत नहीं करूंगा. कभी किसी को गलत नजर से भी नहीं देखूंगा. योगी जी इस बार मुझे माफ कर दो, अब न गलती करूंगा और न किसी को कहूंगा. योगी जी माफी चाहते हैं, योगी जी माफ कर दो.’ इस दौरान बदमाश कराहता भी दिखा और बार-बार ‘योगी जी माफ कर दो’ कहता दिखा.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव…
पुलिस कर रही पुछताछ
फिलहाल, पुलिस ने दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया और उसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि आज इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग करेगी. एसओजी और लोनी बॉर्डर पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-पहले ये शख्स बच्चों को भेजता है स्कूल और फिर करता है अपनी WIFE के साथ ये काम… अश्लील…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
