जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक पुराने कुएं में सफाई के लिए उतरे चार मजदूरों की लापरवाही के चलते मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक मजदूरों की मौत कुंए में बनी जहरीली गैस के कारण हुई है। जबकि वहां मौजूद लोगो की माने तो लापरवाही के चलते उन चार मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव के पश्चिमी हिस्से में स्थित पुराने कुएं की सफाई के लिए गांव के ही पांच मजदूरों को लगाया गया था। जिसमें से चार मजदूरों कुएं में उतर गए। कुछ ही देर में सबकी हालत बिगड़ने लगी और एक- एक कर चारों की मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन तब देर हो चुकी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में से चार शवों को निकलवाया। पुलिस कप्तान अरविंद चतुर्वेदी की माने तो कुएं की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस कर्मी गांव में तैनात हैं। पुलिस के अनुसार घटना कुएं में जहरीली गैस बनने के कारण हुई है।

मृतकों में गांव के रहने वाले इंद्रजीत, पंकज कुमार, रामवृक्ष राम और राम अवतार शामिल है। हादसे में चार लोगों की एक साथ मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
