Saturday - 31 January 2026 - 11:46 AM

17 जनवरी को हुई थी शरद-अजित पवार की आखिरी बैठक, 12 फरवरी को होना था मर्जर का ऐलान

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई में एनसीपी के दोनों धड़ों (शरद पवार और अजित पवार) के मर्जर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। एनडीटीवी के पास 17 जनवरी को हुई चाचा–भतीजे की आखिरी मुलाकात की एक्सक्लूसिव तस्वीर और वीडियो मौजूद है। इसी बैठक में दोनों दलों के 12 फरवरी को मर्जर की घोषणा का फैसला किया गया था।

इस बैठक में शरद पवार, अजित पवार, जयंत पाटिल, रोहित पवार, शशिकांत शिंदे, राजेश टोपे और अमोल कोल्हे मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक का माहौल सकारात्मक था और दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। वीडियो में अजित पवार अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं, जबकि बीच वाली कुर्सी पर शरद पवार बैठे दिखते हैं।

हालांकि, इसके बाद बारामती जाते समय हुए प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन के चलते एनसीपी मर्जर को लेकर चर्चाएं अचानक थम गईं। फिलहाल, इस मुद्दे पर दोनों खेमों की ओर से कोई भी खुलकर बयान देने से बच रहा है।

आज दोपहर 2 बजे NCP (अजित) की अहम बैठक

इस बीच, महाराष्ट्र एनसीपी (अजित गुट) के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया कि शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाएगा। सुनेत्रा पवार द्वारा नई जिम्मेदारी स्वीकार करने की सहमति के बाद, एनसीपी ने 31 जनवरी को विधानसभा पार्टी की बैठक आयोजित करने का फैसला किया है। सुनेत्रा पवार फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं।

बैठक के बाद सुनील तटकरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का औपचारिक आग्रह करेंगे। इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों को विधान भवन में उपस्थित रहने को कहा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com