जुबिली न्यूज डेस्क
साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन लगने जा रहा है. साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाला ये चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगा. साल के इस अंतिम चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.

मेष राशि-
चंद्र ग्रहण के चलते मेष राशि के लोगों की मानसिक चिंता में वृद्धि होगी.दांपत्य और प्रेम संबंधों में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है. इस दौरान आपके माता या पिता को कष्ट हो सकता है. इस दौरान आप दैनिक रोजगार को लेकर तनाव में आ सकते हैं.
वृषभ राशि-
भाई -बंधुओं के बीच तनाव हो सकता है. गृह और वाहन सुख को लेकर भी थोड़ा तनाव हो सकता है. इस दौरान आपको सुख में कमी महसूस होगी और नींद की बीमारी बढ़ेगी. अंत में जीत आपकी ही होगी.
कर्क राशि-
इस दौरान आपका मन अशांत रहेगा. स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं उत्पन्न होंगी. इस दौरान अकारण तनाव बढ़ेगा. अगर आप कोई डिग्री लेने की सोच रहे हैं तो निर्णय लेने में आपका मन हिचकिचाएगा. इस दौरान माता या पिता को लेकर चिंता की स्थिति बन रही है.
सिंह राशि-
सरकारी या उच्चाधिकारी से तनाव की स्थिति बन रही है. मनोबल और स्वास्थ्य में अवरोध की स्थिति बन रही है. पेट और पैर की समस्याओं में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान विवाद से बचें और अपनी वाणी पर संयम बरतें.
कन्या राशि-
इस दौरान वाणी की तीव्रता में वृद्धि होगी. ऐसे में इस दौरान किसी से भी संभलकर बात करें. आय के साधनों में तनाव की स्थिति बन रही है. इस दौरान माता के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे.
तुला राशि-
इस दौरान माता को किसी कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य और प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी. परिश्रम में भी अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मानसिक स्वास्थ्य में अवरोध की स्थिति उत्पन्न होगी.
वृश्चिक राशि-
मनोबल और स्वास्थ्य को लेकर मन अप्रसन्न रहेगा. इस दौरान आपका मन काफी अशांत रहेगा और आपको हर वक्त ये एहसास होगा कि कुछ हुआ है. इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि होगी.
धनु राशि-
इस दौरान आपका अचानक से क्रोध बढ़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप खुद पर नियंत्रण रखें. दांपत्य सुख और प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है. इस दौरान शिक्षा में अवरोध पैदा होगा.
मकर राशि-
इस दौरान स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी और प्रेम संबंधों को लेकर मन अप्रसन्न रहेगा. आय के साधनों में अवरोध की स्थिति उत्पन्न होगी. संतान को लेकर चिंता लगी रहेगी. माता और पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ी सी चिंता लगी रहेगी.
ये भी पढ़ें-स्वतंत्र भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन, PM ने जताया दुख
मीन राशि-
इस दौरान आपके भाई-बहनों और मित्रों को कष्ट हो सकता है. पराक्रम और सम्मान में अवरोध पैदा होगा. पेट और पेशाब की समस्याओं के कारण तनाव रहेगा. इस दौरान कुछ भी कहने से पहले सोच समझ ले.
ये भी पढ़ें-जानें गुजरात में किस पार्टी को मिल रहा सबसे ज्यादा वोट, चौंकाने वाला खुलासा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
