जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा की याचिका देखते ही पूछा कि क्या मंगल ग्रह पर रहते हैं. याचिका वापस लीजिये वर्ना इसे खारिज कर दिया जायेगा. हाईकोर्ट की फटकार के बाद उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली.
दरअसल हुआ यह कि कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित किये जाने की मांग की. जगदीश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से ओमिक्रान बढ़ रहा है यह लोगों के लिए घातक हो सकता है.

जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीत सिंह की पीठ के सामने यह याचिका रखी गई तो इसे देखने ही दोनों न्यायाधीशों की त्योरियां चढ़ गईं. उन्होंने पूछा कि याचिका दायर करने वाले क्या मंगल ग्रह पर रहते हैं. हाईकोर्ट ने याचिका को बेतुका बताते हुए कहा कि देश में संक्रमण के मामले घट रहे हैं.
हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता से कहा कि याचिका वापस लें वर्ना हम इसे रद्द कर देंगे. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां की सरकारों से यह पूछा जाना चाहिए कि कोरोना महामारी से निबटने के उनके पास क्या संसाधन हैं. सरकार आक्सीजन की उपलब्धता और वितरण के प्लान की जानकारी भी मुहैया कराये. इस याचिका में कहा गया था कि चुनाव आयोग को कुछ महीनों के लिए चुनाव टाल देने चाहिए. हाईकोर्ट ने याचिका दायर करने वाले को फटकार लगाईं तो उनके वकील ने याचिका वापस ले ली.
यह भी पढ़ें : हर नागरिक को सिंगल डिजीटल आईडी से जोड़ने की तैयारी
यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसेवादियों को मिला गोडसे भारत रत्न
यह भी पढ़ें : जानिये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कुल कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं
यह भी पढ़ें : क्या कन्फ्यूज़न की डगर पर चलकर किला फतह करना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें : दरोगा ने बीजेपी को बताया खून पीने वाली पार्टी और दे दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					