जुबिली न्यूज डेस्क
अरुणाचल प्रदेश: राज्य के सैंगो इंग्लिश मीडियम स्कूल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 22 छात्रों के साथ यौन शोषण किए जाने का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के वार्डन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। घटना के बाद स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

SIT ने स्कूल से जुटाए डिजिटल सबूत
SIT टीम ने शनिवार को स्कूल परिसर का दौरा किया और वहां से कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं। सभी सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित छात्रों की संख्या 22 से अधिक हो सकती है।
पहली शिकायत 29 अक्टूबर को दर्ज हुई
जानकारी के मुताबिक, 29 अक्टूबर को एक अभिभावक ने मेबो थाने में पहली शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने वार्डन हेन जॉनसन वैफे को POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। मामले की गंभीरता बढ़ने पर और अभिभावक भी सामने आए और अपने बच्चों के साथ हुई घटनाओं की शिकायत दी।
प्रिंसिपल और अकाउंटेंट भी गिरफ्तार
जांच के दौरान पता चला कि स्कूल प्रिंसिपल होइनु वैफे और अकाउंटेंट निआंगडोइटिंग वैफे ने मामले को दबाने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों को भी 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया और उन पर भी POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।
पीड़ित छात्रों का मेडिकल परीक्षण जारी
SIT के निर्देश पर पीड़ित छात्रों के लिए स्पेशल मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। अब तक 22 छात्रों का मेडिकल परीक्षण पूरा हो चुका है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, पीड़ितों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें-पिछले 20 सालों में दर्दनाक हादसों की पूरी लिस्ट यहां-देखें
प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई की घोषणा
जिला प्रशासन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल प्रबंधन की पूरी तरह समीक्षा की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
