जुबिली न्यूज डेस्क
हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है इन मोहतरमा को खुद को बदसूरत बनाने का भूत सवार है। इस महिला को अपने होंठों से इतना ज्यादा प्यार है कि दर्जनों बार होंठों को बड़ा करने की सर्जरी करा चुकी है। हालत ये है कि इनके होंठ गुब्बारे की तरह हो चुके हैं। हद तो ये है कि दुनिया में सबसे बड़े लिप्स होने का दावा करने वाली इस महिला का मन अब भी नहीं भरा है।

डॉक्टर्स ने दी चेतावनी
डॉक्टर्स ने बुल्गारिया में रहने वाली 25 वर्षीय आंद्रेया इवानोवा को चेतावनी दे डाली है कि उन्होंने अब और कॉस्मेटिक सर्जरी कराई या इंजेक्शन लिए तो उनकी जान भी जा सकती है। हालांकि, आंद्रेया को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसपर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की धुन सवार है। इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर आंद्रेया अबतक अपने होंठों पर 8 हजार पाउंड खर्च कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने शेयर किया म्यूजिक वीडियो, भारती-रिद्धिमा का ‘बुलेट ते सवार’ गाना रिलीज
हर महीने ले रहीं इंजेक्शन
आंद्रेया ने कहा, ‘मैं ये सब इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं लगातार नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती हूं’। हाल ही में मैंने अपने जबड़े में भी फिलर इंजेक्शन लिए हैं, मैं उन्हें भी बड़ा कर रही हूं।’ आंद्रेया अपने नए रिकॉर्ड को बनाने के लिए hyaluronic acid के इंजेक्शन ले रही हैं। इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने शरीर के कई अंगों की सर्जरी कराई है। अब उनके होंठ इतने बड़े हो गए हैं कि उनकी नाक भी इससे बंद होने लगी है।
ये भी पढ़ें-जानिए क्यों जज ने जैकलीन को फटकार, कह दी ये बड़ी बात
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
