Saturday - 6 January 2024 - 3:57 PM

जानिए क्यों जज ने जैकलीन को फटकार, कह दी ये बड़ी बात

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली की एक अदालत ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर  से संबंधित 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में आज एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज को सशर्त अंतरिम जमानत दे दी. साथ ही कोर्ट ने जैकलीन की रेगुलर बेल की अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब भी मांगा. फर्नांडिज ने कोर्ट के समक्ष ‘‘खुद के परिस्थितियों का शिकार होने’’ का दावा किया.

बता दे कि कोर्ट ने जमानत देते हुए जैकलीन पर कुछ शर्त भी लगाईं, जिसमें उनसे जांच में सहयोग करने, बुलाए जाने पर पेश होने को कहा गया है. हालांकि जैकलीन की तरफ से बेल एप्‍लीकेशन पर दी गई दलीलों के दौरान उन्‍हें जज की नाराजगी का शिकार भी होना पड़ा. जज ने उनके वकील से यहां तक कह दिया कि ‘आप जिस तरह से केस बता रहे हैं, यह केस उतना आसान नहीं है’.

यह केस उतना आसान नहीं है

जैकलीन के वकील ने आगे कहा कि ईडी मुझे कहती है कि मैं देश छोड़कर भाग जाऊंगी. मैं जांच में लगातार सहयोग कर रही हूं. मुझे बयान दर्ज करवाने के लिए पांच बार बुलाया गया.ईडी के वकील की दलील पर जैकलीन के वकील की तरफ से कहा गया कि सेलिब्रिटी को लोग कितने सारे गिफ्ट देते रहते हैं. इस पर कोर्ट ने उन्‍हें फटकार लगा दी और कहा कि इसका मतलब यह तो नहीं है कि आप किसी आरोपी से ही पैसे लें. जज ने उन्‍हें फटकारते हुए कहा कि आप जिस तरह केस बता रहे हैं, यह केस उतना आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को बनाया प्रत्याशी, तो बीजेपी किया ये दावा

कोर्ट ने लगाई फटकार

कोर्ट की इस फटकार पर जैकलीन के वकील ने कहा कि मुझे यह कैसे पता चलेगा कि मुझे जो गिफ्ट मिल रहा है, वह किसी थर्ड पर्सन से है या वो गिफ्ट उसी 200 करोड़ रुपए से है? कोर्ट की तरफ से जैकलीन को अंतरिम जमानत दे दी गई, लेकिन जैकलीन की नियमित जमानत का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें रेगुलर जमानत नहीं मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-OMG ! एफिल टावर के सामने इस मॉडल ने उतार दिए कपड़े, देखें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com