Tuesday - 9 January 2024 - 11:43 PM

धन्नीपुर में मस्जिद का हुआ शिलान्यास, बाद में शुरू होगा निर्माण

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में जहां भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है वहीं धन्नीपुर मस्जिद का भी वृक्षारोपण और ध्वजारोपण के साथ सांकेतिक नींव रखने की शुरुआत आज गणतंत्र दिवस के मौके पर की गयी।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित धन्नीपुर गांव में गणतंत्र दिवस के दिन ध्वाजारोहण के बाद मस्जिद के लिए सांकेतिक रूप से शिलान्यास कर दिया गया। इसके लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी व अन्य सदस्यों ने सबसे पहले पौधरोपण किया और फिर ध्वजारोहण कर शिलान्यास कर दिया।

ये भी पढ़े: राज्‍यपाल आनंदीबेन ने विधान भवन, CM योगी ने आवास पर फहराया तिरंगा

ये भी पढ़े: जहां पीएम फहराते है तिरंगा, वहां किसानों ने लहराया अपना झंडा

बता दें कि मस्जिद का निर्माण इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को मिट्टी की जांच करने का काम शुरू हो गया।

ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर आयोग ने किया बड़ा बदलाव

ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस के मौके पर देश का अन्नदाता दुखी: लल्लू

गुंजन स्वायल कंपनी द्वारा निर्धारित पांच एकड़ में तीन स्थानों पर स्वायल टेस्टिंग के लिए स्थान चिह्नित किया गया है। इसमें एक स्थान से मिट्टी निकाली गई है साथ ही अन्य दो स्थानों से मिट्टी निकाली जाएगी। यह काम तीन दिन तक चलेगा।

Dhannipur Masjid Foundation Ceremony On 26 January in Ayodhya Republic Day ann

अयोध्या के धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण से पास कराया जाएगा। इंडो इस्लामिक कल्चरल के सचिव अतहर हुसैन के अनुसार नक्शा दिल्ली से मंगाया गया है।

नक्शा पर हस्ताक्षर करने के बाद आर्किटेक्ट को भेज दिया जाएगा। अर्किटेक्ट विकास प्राधिकरण में जाकर नक्शा दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया है कि मिट्टी की जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद नक्शा दाखिल किया जाएगा।

ये भी पढ़े: बॉलीवुड सितारों ने फैंस को दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा

ये भी पढ़े: यूपी: किसानों के समर्थन में उतरे सपा कार्यकर्ता, निकाली ट्रैक्‍टर रैली

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com