Monday - 15 September 2025 - 9:44 PM

इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट कल से

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया-ए की टीम आज से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबलों की शुरुआत करेगी। पहला मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 9 बजे होगा।

श्रेयस अय्यर के हाथों में कमान

इस सीरीज में इंडिया-ए की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। टीम में साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज केवल दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

लखनऊ में होने वाले इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के पहले अनऑफिशियल टेस्ट से पहले मौसम को लेकर असमंजस बरकरार है। भारतीय टीम प्रबंधन ने कहा कि हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है और पिच की वास्तविक स्थिति का आकलन कवर हटने के बाद ही किया जा सकेगा। उन्होंने साफ किया कि टॉस के समय बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला मौसम की परिस्थितियों पर ही निर्भर करेगा।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के मुख्य कोच और पूर्व कप्तान टिम पेन ने माना कि भारतीय खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन खासकर इंग्लैंड दौरे पर शानदार रहा है, जिससे उन्हें हराना आसान नहीं होगा। पेन ने कहा, “हमारी टीम युवा है और हम आक्रामक क्रिकेट खेलने पर भरोसा करते हैं। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एशेज में भी जगह मिल सकती है।”

उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी टीम का युवा दल भारत के खिलाफ जोश और आक्रामकता के दम पर मजबूत चुनौती देगा।

कहां देखें मुकाबला

टीवी पर इसका सीधा प्रसारण नहीं होगा, लेकिन क्रिकेट प्रेमी इस मैच को जियोस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए लाइव देख सकेंगे।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

इंडिया-ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया-ए: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिसिओली, लियाम स्कॉट।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com