जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कहावत है प्यार अंधा होता है… वास्तव में इसमें डूबे लोग कई बार बड़े- बड़े कदम उठा लेते हैं। मगर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तो हद ही हो गई। जहां इश्क की राह में पिता रोड़ा बन रहे थे तो बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी जीवन लीला ही समाप्त कर दी।
ये भी पढ़े:राजस्थान के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू, बाहर से आने वालों का टेस्ट जरूरी
ये भी पढ़े: नमन और पावनी कालरा ने जीती पुरुष वर्ग और महिला वर्ग की चैंपियनशिप

बता दें कि मामला अयोध्या के सरैठा गांव का है। जहां दरबारी रावत खाना खाने के बाद घर के बाहर छप्पर में सो रहा था। रविवार सुबह जब मृतक की पत्नी दरबारी को जगाने गई तो उनके दोनों कान से बह रहे खून को देख वो चिल्लाने लगी। पत्नी सुनीता के मुताबिक उसे नहीं पता था जिस बेटी को पाल पोसकर उसने बड़ा किया वही उसके लिए काल बन जाएगी।
इस बाबत सीओ धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि बेटी रंजू ने अपने प्रेमी रवि लोधी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या की वजह अवैध संबंधों का विरोध है। दोनों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े:अब इस खौफ पर ताला लगाएगी योगी सरकार
ये भी पढ़े: तीरथ सिंह रावत बोले- 20 बच्चे पैदा करते तो मिलता ज्यादा राशन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
