जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब के अमृतसर में कथित बेअदबी के प्रयास में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद भी पंजाब में फिर से बेअदबी की घटना देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि कपूरथला में एक युवक को पकड़ा गया है और उसकी पिटाई की गई है।
मामला रविवार की है और एक गुरुद्वारे के पास एक युवक को पकड़ा गया है और कहा जा रहा है कि ये युवक गुरुद्वारे में निशान साहिब का अपमान कर रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
इस वीडियो को गुरुद्वारा के कार्यवाहक अमरजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। स्थानीय लोगों की माने तो कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में एक शख्स ने निशान साहिब की बेअदबी की तभी लोगों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी मौके पर पिटाई कर डाली है।

गांव के लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया है। वीडियो में कहा जा रहा है कि इसे पुलिस को नहीं सौंपेंगे बल्कि अपने कब्जे में रखेंगे और सिख संगठनों को बुलाया है जो इस पर अपना फैसला लेंगा। उधर पुलिस भी अब तक खामोश है।
बता दे की कल ही पंजाब के अमृतसर जिले से दिल को दहलाने वाली खबर मिली थी। बताया जाता है कि शनिवार की शाम को एक 20-22 साल का युवक दरबार साहिब के अन्दर ज़बरदस्ती घुस गया। गर्भगृह तक जा पहुंचे इस युवक ने गुरु ग्रन्थ साहिब के अपमान की कोशिश की और वहां रखी कृपाण को उठा लिया।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस युवक को गर्भगृह में मौजूद सेवादारों ने पकड़कर ज़बरदस्ती धकेलते हुए बाहर निकाला। गुरु ग्रन्थ साहिब के अपमान की कोशिश की बात सुनते ही भीड़ आक्रोशित हो गई. इसके बाद उसे तब तक पीटा गया जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।
जानकारी मिली है कि यह युवक दर्शन के लिए लाइन लगाए लोगों को धक्का देता हुआ रेलिंग फांदकर अन्दर पहुँच गया था। उसने गुरु ग्रन्थ साहिब के पास रखी सोने की कृपाण उठा ली। गुरूद्वारे में हत्या की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
