गोरखपुर। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में 23 मई से 26 मई 2025 तक 36वीं महिला एवं पुरुष फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। यह पहली बार है जब गोरखपुर जैसे पूर्वांचल के शहर में यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ, लक्ष्य हैंडबॉल अकादमी एवं खेल प्रोत्साहन समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में देश की शीर्ष 10 पुरुष एवं 10 महिला टीमों के बीच मुकाबले होंगे।
पुरुष वर्ग में भाग लेने वाली टीमें:
-
इंडियन रेलवे
-
एसएससीबी (सेवाओं की टीम)
-
पंजाब
-
चंडीगढ़
-
सीआईएसएफ
-
केरल
-
छत्तीसगढ़
-
आंध्र प्रदेश
-
उत्तर प्रदेश (मेजबान)
महिला वर्ग में भाग लेने वाली टीमें:
-
इंडियन रेलवे
-
राजस्थान
-
पंजाब
-
गुजरात
-
बिहार
-
केरल
-
उत्तर प्रदेश (मेजबान)
प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में खेली जाएगी। हर पूल की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सभी मैच इनडोर कोर्ट पर खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में की गई है।
इस आयोजन के प्रमुख पदाधिकारियों में शामिल हैं:
-
डॉ. आनंदेश्वर पांडेय – कार्यकारी निदेशक, हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया
-
अमित पांडेय – सचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ
-
डॉ. राजेश यादव – आयोजक अध्यक्ष, गोरखपुर हैंडबॉल संघ
-
डॉ. त्रिलोक रंजन – आयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोरखपुर हैंडबॉल संघ
-
अरविंद कुमार यादव – सचिव, गोरखपुर हैंडबॉल संघ
-
संजय राय – कोषाध्यक्ष, गोरखपुर हैंडबॉल संघ
-
नफीस अहमद – कोच, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल टीम
गोरखपुर में इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वांचल के खेल जगत के लिए एक बड़ा अवसर है। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल एवं उच्चस्तरीय बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।