जुबिली स्पेशल डेस्क
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर मुश्किल में पड़ सकते हैं। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके ऊपर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है।
बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनको समन जारी किया गया है। इतना ही नहीं ईडी ने हेमंत सोरेन के 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है।

अब सवाल है कि हेमंत सोरेन पर किस तरह का आरोप लगा है। ईडी का आरोप है कि जमीन घोटाले में सीएम सोरेन के साथ उनके परिवार के सदस्यों का भी हाथ है। इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
बता दें कि ईडी ने इससे पहले भी  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। ये पूछताछ े 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक चली थी।
बताया जा रहा है कि ये जांच रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर हो रही है। सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।
रिपोर्ट पर गौर करे तो इसमें कहा गया है कि फर्जी नाम और पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसके बाद रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					