शशि थरूर की प्रतिक्रिया: ट्रंप–ममदानी मुलाकात पर बोले—लोकतंत्र ऐसे ही काम करता है, काश भारत में भी ऐसा माहौल हो
जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार (22 नवंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी के बीच हुई मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चुनाव अभियान के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली थी, लेकिन शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई उनकी मुलाकात पूरी तरह सौहार्दपूर्ण रही।
एक वायरल वीडियो क्लिप को साझा करते हुए थरूर ने कहा कि लोकतंत्र में यही व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने लिखा कि चुनाव के दौरान विचारों के लिए जोरदार बहस होनी चाहिए, लेकिन जनादेश आने के बाद नेताओं को राष्ट्रहित में सहयोग करना सीखना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह भारत में भी ऐसी राजनीतिक परिपक्वता देखना चाहते हैं और इसके प्रयास कर रहे हैं।

ट्रंप ने मेयर ममदानी की जमकर तारीफ़ की
मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने मेयर ममदानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैठक ‘बेहद उत्पादक’ रही और न्यूयॉर्क को एक बेहतरीन मेयर मिलने जा रहा है।
उन्होंने ममदानी की क्षमता को सराहा और कहा कि वे ऐसे काम करेंगे जिससे कई रूढ़िवादी लोग भी चकित हो जाएंगे।
जब एक पत्रकार ने ममदानी से पूछा कि क्या ट्रंप ‘फासीवादी’ हैं, तो ट्रंप ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि मेयर चाहें तो सीधे “हां” कह सकते हैं—“यह समझाने से आसान है, और मुझे कोई आपत्ति नहीं है।”
थरूर के बयान अक्सर कांग्रेस में चर्चा का कारण बनते रहे हैं
शशि थरूर के बयान कई बार कांग्रेस पार्टी के भीतर बहस का कारण बने हैं। इससे पहले भी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं। रामनाथ गोयनका लेक्चर पर उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री का संबोधन आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था। उन्होंने बताया था कि बीमारी के बावजूद वह कार्यक्रम में शामिल होकर खुश हैं।
उनके इस बयान पर कांग्रेस के भीतर आलोचना भी हुई। संदीप दीक्षित ने उन्हें ‘पाखंडी’ कहा था, जबकि सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया था कि पीएम के भाषण में सराहनीय कुछ भी नहीं था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
