छह जवान घायल
स्पेशल डेस्क
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी सक्रिय नजर आ रहे हैं। श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआपीएफ) के जवानों पर आतंकी ग्रेनेड फेंककर मौके से फरार हो गए है। पूरी घटना श्रीनगर के करन नगर में स्थित काकासराए इलाके की बतायी जा रही है।

इस आतंकी हमले में सीआपीएफ के छह जवानों के घायल होने की बात कही जा रही है। आनन-फानन में घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उधर आतंकियों को सीआरपीएफ के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
