जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका और यूक्रेन के बीच इस वक्त जुबानी जंग जारी है। ट्रंप चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध जल्द से जल्द समाप्त हो ताकि शांति स्थापित हो सके।
हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्रंप से मुलाकात भी की थी, लेकिन बातचीत सफल होने के बजाय और बिगड़ गई, जिससे शांति समझौता खटाई में पड़ गया।
इसी बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन मुद्दे पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका और उनकी 3 साल की बेटी का पीछा किया और उन्हें घेर लिया। इस घटना पर जेडी वेंस का बयान भी सामने आया है।
वेंस ने मीडिया को बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब वे अपनी बेटी के साथ टहल रहे थे। उन्होंने कहा, “अगर आप एक राजनीतिक प्रदर्शन में 3 साल की बच्ची को घसीट रहे हैं, तो आप एक बेहद घटिया इंसान हैं।”

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस भयावह घटना के बारे में लिखा, “आज जब मैं अपनी 3 साल की बेटी के साथ टहल रहा था, तो ‘स्लावा उक्रेनी’ समूह के प्रदर्शनकारियों ने हमारा पीछा किया और चिल्लाने लगे, जिससे मेरी बेटी डर गई और परेशान हो गई।”
आखिरकार, जेडी वेंस ने प्रदर्शनकारियों से भिड़ने का फैसला किया, ताकि वे उनकी बेटी का पीछा करना बंद कर दें। उन्होंने कहा, “यह एक सम्मानजनक बातचीत थी, लेकिन अगर आप राजनीतिक विरोध के तहत 3 साल के बच्चे का पीछा कर रहे हैं, तो आप एक घटिया इंसान हैं।”
इस घटना के बाद अमेरिका में यूक्रेन मुद्दे को लेकर राजनीतिक तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि 28 फरवरी को वाशिंगटन में ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और जेडी वांस के बीच जोरदार बहस हुई थी और उस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जेलेंस्की के बीच भी बहस हुई और तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जेलेंस्की काफी नाराज थे और बातचीत बीच में टूट गई थी। इतना ही नहीं दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				