स्पेशल डेस्क
पूरे विश्व में कोरोना वायरस से लगातार मौत का सिलसिला जारी है। दूसरी ओर भारत में भी कोरोना वायरस का कहर अब भी देखने को मिल रहा है।
भारत में अब तक कोराना वायरस की चपेट में 1311 लोग है जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर तेलंगाना में 6 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है ये लोग दिल्ली में एक जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

6 लोगों में दो ने गांधी अस्पताल में दम तोड़ा है जबकि एक-एक मौत अपोलो अस्पताल, ग्लोबल अस्पताल, निजामाबाद और गद्वाल में हुई है।
उधर तेलंगाना सरकार का इस मामले में बयान सामने आ रहा है। सरकार के अनुसार जितने भी लोग दिल्ली गए थे मरकज के कार्यक्रम में उनका टेस्ट कराया जाएगा।
बता दें कि 13-15 मार्च को निजामुद्दीन के मरकज में एक धार्मिक आयोजन किया गया था, इसी कार्यक्रम में 300-400 लोग शामिल भी हुए थे। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के छह लोगों की मौत भी हुई जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
