जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को कई बड़े चुनावी वादे किए।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा। इसके अलावा, पूर्व प्रतिनिधियों के लिए पेंशन की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पंचायत स्तर पर काम करने वालों को अब सम्मान और सुरक्षा दोनों मिलेंगे। उन्होंने घोषणा की कि पंचायत प्रतिनिधियों को ₹50 लाख का बीमा कवर भी दिया जाएगा।

नाई, कुम्हार, लोहार के लिए आर्थिक सहायता योजना
तेजस्वी यादव ने पारंपरिक कामगार वर्ग के लिए भी विशेष सहायता योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नाई, कुम्हार, लोहार और बढ़ई जैसे श्रमिक समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच साल में ₹5 लाख की ब्याजमुक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी। उनका कहना था कि यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम होगा।
“हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए” तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार की जनता ने बीजेपी को 20 साल दिए, हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं। जनता पर मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव होगा। महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाएगा।”
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन पर लगाम लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
