जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मछली खा रहे हैं. उनके साथ हेलीकॉप्टर में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी हैं.

उन्होंने साथ में लिखा, “चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलीकॉप्टर में भोजन! दिनांक 08/04/2024.”इस वीडियो के शेयर किए जाने के बाद से बीजेपी ने ये दावा किया कि तेजस्वी यादव नवरात्रों में मछली खा रहे हैं.
बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा, “कुछ लोग सनातन की संतान बनते हैं लेकिन सनातन को अपनाते नहीं हैं. सावन में मटन बनाकर खाना और खिलाना. लेकिन आज नवरात्र के अवसर पर आप मछली खाते हुए वीडियो डालकर क्या दिखाना चाहते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति. वोट के लिए इतनी गिरावट? अपने धर्म, समाज, संस्कार पर लोगों को गर्व महसूस होना चाहिए. धर्मनिरपेक्षता का ये मतलब कतई नहीं है कि अपने धर्म का अपमान करें. अपने लोगों को हतोत्साहित करें.”
भाजपाइयों और गोदी मीडिया करा ले आईक्यू टेस्ट
विवाद के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक और ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, “भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के आईक्यू का टेस्ट लेने के लिए ही हमने ये वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए. ट्वीट में ‘दिनांक’ यानी डेट लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम?” वीडियो के आख़िर में मिर्ची दिखाते हुए मुकेश सहनी कहते हैं कि वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी, उन्हें मिर्ची ना लगे, वो मिर्ची हमसे मांग लें.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
