Friday - 21 November 2025 - 4:34 PM

दुबई एयर शो में बड़ा हादसा: तेजस क्रैश के बाद मची अफरातफरी

जुबिली न्यूज डेस्क 

दुबई एयर शो 2025 के दौरान शुक्रवार (21 नवंबर 2025) को भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA तेजस एक भीषण हादसे का शिकार हो गया। प्रदर्शन उड़ान के दौरान तेज रफ्तार कलाबाजियों के बीच विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और जमीन से टकराते ही आग के भयानक गोले में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान आसमान में सामान्य करतब दिखा रहा था, तभी अचानक तेज मोड़ लेते समय नियंत्रण बिगड़ गया। वीडियो फुटेज में साफ दिखता है कि तेजस कुछ सेकंड तक असंतुलित रहा और फिर जोरदार धमाके के साथ क्रैश हो गया, जिसके बाद घटनास्थल पर धुएं और आग की ऊंची लपटें उठती दिखीं।

 कब और कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुआ। दुबई एयर शो में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक इस प्रदर्शन को लाइव देख रहे थे। हादसे के तुरंत बाद एयर शो को अस्थायी रूप से रोक दिया गया और सुरक्षा बलों एवं दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया।

 पायलट की स्थिति पर सस्पेंस

अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि पायलट समय पर इजेक्ट कर पाया या नहीं। हादसे के बाद पायलट की तलाश और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दुबई प्रशासन और भारतीय वायुसेना के अधिकारी मिलकर हर पहलू की जांच कर रहे हैं।

 तेजस: भारत का स्वदेशी गौरव

दुर्घटनाग्रस्त विमान LCA Tejas भारतीय वायुसेना का हल्का, एकल-इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है। दुबई एयर शो में इसकी उपस्थिति भारत की एयरोस्पेस क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com