जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में दोबारा वापसी करने से बेहतर मौत को चुनेंगे। तेज प्रताप फिलहाल अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं — वही सीट, जहां से उन्होंने 2015 में राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी।
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा, “मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं। मेरे लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सबसे ऊपर हैं। जनता का प्यार और भरोसा ही मेरी असली ताकत है।” उन्होंने कहा कि जब वे विधायक थे तो जनता की समस्याओं का समाधान होता था, अब लोग उन्हें याद करते हैं।
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और इंडिया गठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव को लेकर कहा, “वह मेरा छोटा भाई है, उस पर सुदर्शन चक्र नहीं चला सकता। नाराजगी जैसी कोई बात नहीं, मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है।”
अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से दूरी पर उन्होंने कहा कि “हमारी कुछ समय से बात नहीं हुई है, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने नामांकन पत्र में अपनी दादी मारीचिया देवी की तस्वीर लगाई थी , जिनसे लालू प्रसाद को भी राजनीतिक आशीर्वाद मिला था।
एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए तेज प्रताप ने कहा, “जनता अब बीजेपी-आरएसएस के षड्यंत्रों में नहीं फंसेगी। लोग बदलाव चाहते हैं और मैं उनके हक़ के लिए लड़ रहा हूं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनसेवा के लिए है।
प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए तेज प्रताप ने कहा, “वह एक व्यापारी हैं, जो राजनीतिक दलों के लिए प्रचार और संसाधन जुटाने का काम करते हैं।”
तेज प्रताप यादव ने खुद को सिद्धांतों की राजनीति करने वाला नेता बताया और कहा कि वे किसी भी कीमत पर आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने दोहराया — “मैं आरजेडी में लौटने से बेहतर मौत चुनूंगा।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
