जुबिली न्यूज डेस्क
पटना | राजद विधायक भाई वीरेंद्र और एक पंचायत सचिव के बीच की कथित धमकी भरी बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी में नया विवाद खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर पार्टी से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने राजद नेतृत्व पर निशाना साधते हुए तीखे सवाल खड़े किए हैं।
तेज प्रताप का सवाल – क्या भाई वीरेंद्र पर होगी कार्रवाई?
आरजेडी के पूर्व विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा,“क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी उतनी ही सख्त कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहब आंबेडकर के आदर्शों के खिलाफ जाकर SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी दी है?”
खुद को निकाले जाने पर उठाया सवाल
तेज प्रताप ने खुद को पार्टी से निकाले जाने को “साजिश” करार देते हुए कहा कि“मुझे साजिशन पार्टी से बाहर किया गया। अब देखने वाली बात है कि विवाद खड़ा करने वाले नेताओं पर भी पार्टी वैसी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं?”
उन्होंने संविधान और सामाजिक न्याय की बात करते हुए यह भी जोड़ा:“संविधान का सम्मान सिर्फ भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।”
ऑडियो वायरल से बढ़ी पार्टी की मुश्किलें
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का जो कथित ऑडियो सामने आया है, उसमें वह एक पंचायत सचिव को कथित तौर पर धमकाते सुनाई दे रहे हैं। इस वायरल क्लिप में अपशब्दों के साथ धमकी देने का आरोप लग रहा है, जिससे पार्टी की छवि पर असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन महादेव में लश्कर के 3 टॉप आतंकी ढेर, अमित शाह ने संसद में किया बड़ा खुलासा
आरजेडी पर बढ़ता दबाव
अब इस पूरे विवाद के बाद आरजेडी नेतृत्व पर दबाव बढ़ रहा है कि क्या वह तेज प्रताप की तरह भाई वीरेंद्र के खिलाफ भी कोई कार्रवाई करेगा। यह देखना बाकी है कि पार्टी आंतरिक अनुशासन को लेकर क्या रुख अपनाती है।