स्पेशल डेस्क
हाल के दिनों में बॉलीवुड में बायॉपिक का चलन खूब देखने को मिल रहा है। खेल से लेकर राजनीतिक की बड़ी हस्तियों पर फिल्म बनना अब आम बात हो गई है।

पीएम मोदी से लेकर मनमोहन सिंह के ऊपर फिल्म बन चुकी है। अब इसी कड़ी में देश के एक और बड़े नेता पर फिल्म बनने जा रही है। बॉलीवुड से मिली जानकारी के अनुसार सपा के सबसे बड़े नेताओं में शुमार मुलायम सिंह यादव पर बायॉपिक बनने की तैयारी है।
दरअसल भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के जीवन पर बनने वाली फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=ElNlKVmnTG0&feature=emb_title
जानकारी के मुताबिक फिल्म का नाम मैं मुलायम सिंह यादव बताया जा रहा है। टीजर लॉच के समय कैप्शन लिखा है कि यह एक किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी है जो एक राज्य का सबसे बड़ा नेता बन जाता है।
इस टीजर पर गौर करे तो साफ देखा जा सकता है मुलायम के शुरुआती दिनों को दिखाया जा रहा है। टीजर की शुरुआत में एक अखाड़े से की गई है। गौरतलब हो कि मुलायम सिंह यादव ने राजनीति में आने से पहले पहलवान के तौर पर अपनी पहचान बनायी है।
इस फिल्म का निर्देशक सुवेंदु घोष और निर्माता मीना सेठी मंडल कर रहे हैं जबकि मुलायम सिंह यादव के लीड रोल में अमित सेठी नजर आयेंगे।
यूपी के इटावा जिले के एक छोटे से गांव सैफई में एक किसान के बेटे ने अपने राज्य का सर्वोच्च नेता बनने तक के सफर पर फिल्म बन रही है। मुलायम के संघर्ष को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। कैसे वो आगे बढ़ा इस सफर की झलक टीजर में नजर आती है।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुलायम सिंह बड़ा चेहरा माने जाते हैं। हालांकि हाल के दिनों में सपा थोड़ी कमजोर हुई है। इतना ही नहीं मुलायम भी अपनी खराब सेहत की वजह से राजनीति में उतने सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं जितने पहले हुआ करते थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
