Monday - 29 September 2025 - 11:21 AM

टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से किया मना…तो साथ ले गए ट्रॉफी, अब BCCI ने दिया अल्टीमेटम

  • एशिया कप ट्रॉफी विवाद: टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से लेने से किया इनकार
  • BCCI ने दी चेतावनी

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप 2025 का फाइनल भले ही भारत के नाम रहा, लेकिन जीत के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। मगर जब ट्रॉफी लेने की बारी आई तो भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

क्यों हुआ विवाद?

दरअसल, मोहसिन नकवी सिर्फ ACC के अध्यक्ष ही नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और वहां की सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया का रुख साफ था कि वह पाकिस्तान सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले शख्स से ट्रॉफी नहीं ले सकती। खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट का मानना था कि ऐसे हालात में ट्रॉफी किसी न्यूट्रल ऑफिशियल, जैसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि से दिलवाई जानी चाहिए थी।

source twitter

नकवी का रवैया और बढ़ा गुस्सा

भारतीय टीम की इस आपत्ति के बावजूद मोहसिन नकवी ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। उल्टा, वह ट्रॉफी लेकर सीधे अपने होटल लौट गए। इस रवैये ने विवाद को और गहरा दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नकवी का यह व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।

BCCI ने दिया अल्टीमेटम

BCCI सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने बयान जारी कर कहा कि उम्मीद है मोहसिन नकवी जल्द ही अपनी गलती सुधारेंगे और ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंप देंगे।

लेकिन अगर अक्टूबर तक ऐसा नहीं हुआ, तो भारत नवंबर में दुबई में होने वाली ICC की बैठक में औपचारिक विरोध दर्ज कराएगा और शिकायत करेगा। साफ है कि BCCI इस मामले को हल्के में लेने के मूड में नहीं है।

भारत की शानदार जीत

फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को 20 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दिया। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और भारत ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।

जहां एक ओर टीम इंडिया ने 41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को फाइनल में हराकर सुनहरा अध्याय लिखा, वहीं दूसरी ओर ट्रॉफी विवाद ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच नई बहस छेड़ दी है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अक्टूबर तक क्या मोहसिन नकवी ट्रॉफी वापस करेंगे या मामला ICC तक जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com